एकजुट हुए थे शराब माफिया बिहार में कैसे लाया जाये शराब

NewsPR Live

बिहार – बिहार में संपूर्ण शराबबंदी है। इन सबके बावजूद बिहार में शराब की खरीद-फरोख्त हो रही है ऐसे में एक अच्छी खबर सामने आई है बिहार में शराब की आपूर्ति करने वाले शराब माफियाओं को उत्पाद विभाग और कदम कुआं थाना पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की। यह छापेमारी बिहार के कदम कुआं थाना क्षेत्र के एक निजी अपार्टमेंट में किया गया।

इस छापेमारी में शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया गया। आपको बता दें शराब माफिया शराब की डील कर रहे थे और इस डील में शराब और शबाब की बात हो रही थी। जिसकी खबर कदम कुआं थाना क्षेत्र को लगी और मौके पर पहुचं छापेमारी की गई। आपको बता दें इस छापेमारी में शराब माफिया के पास से 700000 नगदी रुपए और दो स्कॉर्पियो को बरामद किया गया।

अब सवाल यह उठता है कि बिहार में शराब बंद होने बावजुद आखिर क्यों नहीं शराब माफियाओं का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है आखिर कब-तक शराब की खरीद-फरोख्त यूं ही चलती रहेगी।

Share This Article