एक की मौत दो अंधे, जहरीली शराब पीने की आशंका: कानूनी कार्रवाई के डर से परिजनों ने किया दाह संस्कार

Patna Desk

NEWSPR DESK- बिहार में एक और पूर्ण शराब बंदी है और वही जहरीली शराब से लगातार मौत की खबरें आती रहती है आपको बता दें कि सिवान में ऐसा ही घटना सामने आया है सिवान के पचरुखी पंचायत में जहरीली शराब पीने से जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दो अन्य लोग की आंखों की रोशनी चली गई.

मृतक का नाम सलाउ और फिर लांगरा है जो पत्रों की पंचायत के भाटी टोला निवासी मोहम्मद तसलीम बावरिया बैजनाथ महतो का पुत्र सत्येंद्र महत्व एवं केदार शाह शामिल है.

जहरीली शराब पीकर आंख की रोशनी गांव आने वाले केदार शाह के परिजनों ने रविवार को शहर के एक प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक से इलाज कराया पहले से गूंगा एवं बहरा होने के कारण केदार सा ना तो बोल सकता है और ना ही सुन सकता है अब आंखों की रोशनी चले जाने के बाद वह पूर्ण रुप से दिव्यांग हो गया है.

शनिवार को काफी मात्रा में शराब पीने के बाद इसकी आंखों की रोशनी धीरे-धीरे जाने लगी थी गांव के एक अन्य व्यक्ति सत्येंद्र महत्व की भी शराब पीने से आंखों की रोशनी कम हो गई थी गांव के लोगों ने सत्येंद्र महतो के संबंध में बताएं कि वह गांव में शराब बेचने का काम करता है यह पेड़ से दिव्यांग है थानाध्यक्ष ददन सिंह ने कहा कि तलाव उर्फ लंगड़ा की बीमारी से मौत हुई है उन्होंने बताया कि सत्येंद्र महत्व की आंखों की रोशनी नहीं गई है तथा केदार शाह जन्म से अंधा है दोनों व्यक्तियों के निजी अस्पताल में इलाज कराने के बाद से उन्होंने साफ इनकार कर दिया.

Share This Article