बिहार के कटिहार जिले से एक बड़ी खबर आ रही है, जहाँ आग में झुलसने से तीन बच्चे सहित एक महिला की मौत हो गई है, बताया जा रहा है की मृतक बच्चो में दो लड़की मौसमी (8 साल) और अजमेरी (3साल), एक लकड़ा मोहम्द अंजार आलम (1साल) शामिल है.

जबकि एक महिला रिंकी खातून की मौत हो गई है. जबकि नुरफ़ा खातून (35 साल) घायल हो गया है, अवादपुर थाना क्षेत्र के शिवानंदपुर गांव के इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनो बहन अपने बच्चो के साथ मायके आई हुई है.
इस दौरान जब वो रात में घर पर सो रहे थे तो मोमबत्ती से निकली चिंगारी से ये घटना हुई है, फिल-हाल एक महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों को अपने कब्जे में लेकर पोर्स्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोर्ट