एक तरफ कोरोना जान ले रही है, वही दूसरी तरफ नाली विवाद को लेकर एक व्यक्ति को सरेआम मारी गोली

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- भले ही नालंदा जिले में कोरोना का संक्रमण का असर आम लोगों पर दिख रहा है लेकिन कोरोना का असर अपराधियों को ऊपर कोई भी दिखाई नहीं दे रहा है।तभी तो अपराधियो के द्वारा सरमेरा थाना क्षेत्र इलाके के इसुआ बेलदारियापर गांव में बीती रात नली के विवाद को लेकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।

घटना के संबंध में मृतक दिनेश यादव के रिश्तेदारों ने बताया कि 2 दिन पूर्व मिट्टी गिराने के बाद नाले का पानी का निकास रुक गया था जिसको लेकर कहासुनी हुई थी, हालांकि इस विवाद को लेकर दोनों पक्षों में पंचायत करा कर सुलह भी करा दिया था।बाबजुद देर रात त्रिलोकी यादव और उसके पुत्र अनुज यादव नीरज यादव पूर्व से ही अपने घर के पास घात लगाकर बैठे हुए थे जैसे ही दिनेश यादव अपने बथान से घर की ओर जा रहे थे इसी दौरान घात लगाए बैठे पिता और पुत्र ने मिलकर दिनेश यादव के ऊपर फायरिंग कर दिया।

जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article