भागलपुर,एक तरफ जहां शहर में डेंगू के मरीज बढ़ते ही चले जा रहे हैं डेंगू का प्रकोप काफी रफ्तार पकड़ चुका है सभी अस्पताल के बेड फूल हो चुके हैं कोरोना महामारी से भी ज्यादा त्रस्त डेंगू बीमारी से लोग हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर नगर निगम की उदासीनता साफ तौर पर देखने को मिल रही है पूरे शहर में कई टन कूड़ा डंप किया हुआ है जिस रास्ते से आप गुजरेंगे उसी रास्ते में कूड़े का डंपिंग नजर आएगा लोग आने-जाने में काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं लोगों को दुर्गंध से जीना दूभर हो रहा है इसको लेकर भागलपुर की मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने कई वार्डो का निरीक्षण किया और काफी असंतोषजनक स्थिति दिखी, गौरतलब हो की साफ सफाई करने का जिम्मा जिस प्राइवेट कंपनी को दिया गया है वह प्राइवेट कंपनी किसी भी तरह शहर की साफ सफाई में खरा नहीं उतर रहा है वसुंधरा लाल ने कहा या तो उसे हटाना होगा या फिर मैं आवेदन देकर उस प्राइवेट कंपनी को हटाने की बात करूंगी क्योंकि साफ सफाई बिल्कुल भी शहर में नहीं है मैं उसे इस प्राइवेट कंपनी के काम से काफी नाखुश हूं और पूरा शहर कुड़े का अंबार बना हुआ है जिससे कई तरह की बीमारियां भी शहर में फैल रही है यह बर्दाश्त करने लायक नहीं है वहीं कई वार्ड के लोगों ने भी कहा कि अभी मेयर साहिबा आई है तो साफ सफाई हो रही है वरना साफ सफाई नदारत है कहीं कोई साफ सफाई नहीं होती सिर्फ दिखावा होता है।