एक दिन पहले परिजनों से कही प्रताड़ना की बात, दूसरे दिन जमशेदपुर के चंडी बाबा मंदिर आवास में फंदे से झुलता मिला किशोर का शव, परिवार ने कहा – की गई है हत्या, जानें क्या है पूरा मामला

Sanjeev Shrivastava

जमशेदपुरः जिले के कदमा थाना अंतर्गत रामनगर स्थित चंडी बाबा मंदिर के आवास से नाबालिग बच्चे का शव फंदे से झुलता पाया गया। वहीं युवक के परिजन आत्महत्या से इनकार करते हुए चंडी बाबा के परिजनों पर युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा। जहां आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय बस्तीवासियों ने लगभग चार घण्टों तक मुख्य सड़क जाम कर दिया। मृत युवक की उम्र 14 वर्ष बतायी जा रही है और उसका नाम अंशु महानंद बताया जा रहा है. जो कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया बस्ती का रहनेवाला बताया जा रहा है।

 युवक डेढ़ साल से चंडी बाबा मंदिर की करता था देखभाल

बताया जाता है कि युवक डेढ़ साल से चंडी बाबा मंदिर में रह रहा था, जो मंदिर की देखभाल में चंडी बाबा के परिजनों को सहयोग करता था. वहीं परिजनों ने बताया कि युवक बीते कुछ दिनों से परेशान था और वह घर जाना चाहता था, लेकिन चंडी बाबा के परिजन उसे घर जाने नहीं दे रहे थे. परिजनों ने बताया कि युवक कल घर गया था और परिजनों को खुद को प्रताड़ित किए जाने की बात कही थी. वहीं आज युवक का शव मंदिर प्रांगण स्थित चंडी बाबा के आवास में फांसी पर झुलता हुआ मिला।

हत्या का लगाया आरोप

अंशु के परिजनों ने जमकर चंडी बाबा के परिवार वालों पर युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए बस्ती वासियों के साथ मिलकर घंटों सड़क जाम कर दिया। वह आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। उधर हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स को बुला हल्का बल प्रयोग भी किया। इस दौरान भाजपा नेता गणेश महाली आक्रोशित भीड़ को शांत कराते देखे गए।

मुआवजे की मांग

वहीं परिजन उचित मुआवजा और इंसाफ की मांग को लेकर बस्ती वासियों संग डटे रहे। उधर पुलिस ने भारी दबाव के बीच चंडी बाबा के परिवार के एक सदस्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, जिसके बाद आक्रोशित बस्ती वासियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। वही घंटों मशक्कत के बाद सड़क को  खाली कराया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

Share This Article