एक दिन में मिले 709 कोरोना संक्रमित, डेहरी विधायक सत्य नारायण सिंह, मुजफ्फरपुर में जदयू के विधान पार्षद दिनेश सिंह, भागलपुर के डीएम दंपती, भाजपा प्रवक्ता अरविंद कुमार पॉजिटिव

Sanjeev Shrivastava

पटना: शनिवार को 34 जिलों में 709 नए संक्रमित मिले। उधर, डेहरी के भाजपा विधायक सत्य नारायण सिंह, मुजफ्फरपुर में जदयू के विधान पार्षद दिनेश सिंह, भागलपुर के डीएम और उनकी पत्नी, पटना में भाजपा प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह भी शामिल हैं। भागलपुर के डीएम और उनकी पत्नी का अब पटना में इलाज होगा।

फिलहाल बिहार में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15039 हो गई है। पटना जिले में 149 संक्रमित मिलने के साथ कुल संख्या 2037 हो गई है। 

संक्रमित से ज्यादा हुए ठीक
हालांकि खुशी की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में रिकॉर्ड 740 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट गए। अबतक कुल 10991 संक्रमित कोरोना को मात दे चुके हैं।

रेलवे के एसएसई समेत 13 ने दम तोड़ा

कोरोना से राज्य में शनिवार को 13 लोगों की मौत हो गई। पटना जंक्शन के पीडब्ल्यूआई में सीनियर सेक्शन इंजीनियर धनराज राम की कोरोना से मौत हो गई। कोरोना से रेलकर्मी की मौत का यह दूसरा मामला है। उधर, पटना एम्स में मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गिरिडीह (झारखंड) और पटना सिटी के चार मरीजों ने दम तोड़ दिया। एनएमसीएच में मीठापुर और सीतामढ़ी की महिला की जान चली गई। दरभंगा में तीन, भागलपुर में दो, वैशाली और सहरसा में एक-एक मौत की सूचना है।

Share This Article