एक नवजात शिशु को पॉलिथीन में बांध कचड़े में फेंका,शव बरामद,जांच में जुटी पुलिस

Patna Desk

NEWSPR DESK – खबर राजधानी पटना से है जहां बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के कृष्ण नगर रोड नंबर 22 में एक नवजात शिशु का पॉलिथीन में बांध कचड़े में फेंका गया शव बरामद हुआ है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।स्थानीय लोगों द्वारा मामले की जानकारी बुद्धा कॉलोनी थाना को दी गई। जानकारी मिलने के बाद बुद्धा कॉलोनी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पॉलिथीन में बंद नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले एक कचड़े चुनने वाले बच्चे ने पॉलिथीन में शव को देख आस पास के लोगों को इसकी सूचना दी। आस पास के लोग ज्यों उस जगह पर पहुंचे नवजात शिशु के बॉडी को नहीं देख आनन फानन में इस बात की सूचना दी। पुलिस ने छानबीन करते हुए कचड़े में फेंके गए नवजात शिशु के शव को घटना स्थल से कुछ दूरी पर सड़क किनारे पाया जिसे स्ट्रीट डॉग द्वारा उक्त जगह पर ले जाने की बात का पता चला फिलहाल पुलिस इस मामले की अनुसंधान में जुट नवजात शिशु के शव को ठिकाने लगाने वाले का पता लगाने में जुटी है।

Share This Article