News PR Live
आवाज जनता की

एक पंडित के लिए दो गुटों में जमकर मारपीट, विश्वकर्मा पूजा कराने के लिए दोनों को चाहिए थे वही पंडित, रोड़ेबाजी में 10 लोग घायल

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। बिहार थाना क्षेत्र इलाके के नकटपूरा गांव में देर रात विश्वकर्मा पूजा में पंडित के द्वारा पूजा कराने के विवाद को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। जिसमें दोनों तरफ से 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के संबंध में नीतीश कुमार ने बताया कि विश्कर्मा पूजा को लेकर नीतीश कुमार के स्वजनों के द्वारा पंडित को अपने साथ मोटरसाइकिल पर ले जा रहे थे।

इसी दौरान गांव के ही दूसरे पक्ष के लोग जबरन पंडित को पूजा करवाने को लेकर ले जाने की बात कहने लगे। यही विवाद पंडित के द्वारा पूजा करवाने को लेकर पहले हम पहले तुम तक बात पहुंच गई। जिसके बाद दोनों पक्षों के तरफ से कहासुनी शुरू ही हो गई। नीतीश कुमार ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोग पूर्व से ही मारपीट के इरादे से पूरी तैयारी से रास्ते में ही खड़े थे जैसे ही यह विवाद हुआ दूसरे पक्ष के तरफ से लाठी-डंडों से मारपीट करना शुरू कर दिया और रोड़ेबाजी भी की।

- Sponsored -

- Sponsored -

इस घटना में दोनों पक्षों के तरफ से 10 लोग जख्मी हो गए हैं। जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जिसमें कुछ लोगों को पावापुरी भी रेफर किया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बिहार थाना पुलिस की टीम अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताते हुए इसे आपसी वर्चस्व की बात कही है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.