चंडी प्रखंड के अंतर्गत रुखाई गांव के एक पेड़ में शेषनाग की आकृति उभरने से ग्रामीण पूजा-पाठ में जुट गए हैं ।ठाकुर बाबा स्थान के पुजारी हरेराम पांडे का कहना है कि ठाकुर बाबा स्थान के समीप पेड़ में 1 महीने से मैं आकृति देख रहा था ।वह आकृति पेड़ में धीरे-धीरे बढ़ती गई और शेषनाग का स्वरूप ले लिया ।
शेषनाग की आकृति मिलने से गांव के लोग काफी कुछ दिख रहे हैं ।इस मौके पर रोहित, कुंदन, गोल्डन, सुजीत ,सुधांशु सभी लोगों ने इस स्वरूप को देखकर इस गांव के लिए सुख समृद्धि की बात कही। धीरे-धीरे आस-पास के गांव में भी यह बात फैलती जा रही है ।जैसे जैसे लोगों को जानकारी मिल रही है कि पेड़ में शेषनाग की आकृति उभरी है लोग इसे देखने आ रहे हैं ।साथ ही साथ गांव वाले बांस लगाकर इसे सुरक्षित करने में जुट गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आने वाले समय में यहां मंदिर का भी निर्माण कराया जा सकता है। इस पेड़ में यह आकृति कैसे उभरी यह तो वनस्पति विज्ञान के ज्ञाता ही बता सकते हैं ।मगर लोगों की आस्था इस पेड़ से जुड़ गई है।