एक बार फिर काम आएगा HIT कोविड ऐप, होम आइसोलेशन में मरीज की हालत बिगड़ी तो स्वास्थ्य विभाग को भेजेगा अलर्ट, ऑक्सीजन लेबल का भी देगी जानकारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में एक बार फिर से कोरोना का कहर नजर आ रहा है। हर रोज कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बनाई गई HIT कोविड ऐप फिर से काम में आएगा। होम आइसोलेशन में अगर मरीजों की हालत खराब हुई तो हिट कोविड ऐप की मदद से इसकी सूचना विभाग को चल जाएगी। ये ऐप हर दिन मरीजों पर निगरानी रखेगी और उनकी हालत के बारे में स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट करेगी। बता दें कि इस ऐप को लेकर जिला और ब्लॉक स्तर पर ट्रेनिंग दी जा रही है।

ऐसे की जाएगी निगरानी

इस काम में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ आशा कार्यकर्ताओं और एएनएम को लगाया गया है। आशा और एएनएम को दिए गए टैब में हिट कोविड ऐप में होगा। जिसके जरिए वे अपने क्षेत्र में होम आइसोलोशन में रह रहे मरीजों पर पूरी निगरानी रखेगी और हर दिन उनका पूरा डेटा इस ऐप में अपलोड कर देंगी। इसमें ऑक्सीजन लेबल से लेकर बुखार तक का पूरा लेखा जोखा होगा। इसकी मॉनिटिरंग हर दिन होती रहेगी। ऐप ऑटो अपडेटेड होगा और ब्लॉक जिला और मुख्यालय से लेकर विभाग तक से जुड़ा होगा। ऐसे में किसी भी मरीज की हालत में थोड़ा सी भी खराब होती है तो अलार्म ब्लॉक से लेकर मुख्यालय और विभाग तक को चला जाएगा। इससे संबंधित मरीज को ट्रैक कर उसे अस्पताल भेजने की व्यवस्था बनाई जाएगी।

पिछले साल हुई थी इस ऐप की शुरूआत

बता दें कि इस ऐप की शुरूआत पिछले साल 17 मई को हुई थी। इस ऐप की सहायता से पिछले साल लाखों मरीजों पर नजर रखी जा सकी थी और कई मरीजों को ट्रैक कर अस्पताल की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। इस ऐप की मदद से अधिक संख्या में मरीजों की जान बचाई जा सकी थी। पीएम ने भी कोरोना संक्रमण के प्रबंधन के लिए इसी ऐप को अपडेट कर पूरे देश में लागू करने की बात कही थी।

Share This Article