NEWSPR डेस्क। कटिहार के मनिहारी से एक बेहद ही अच्छी तस्वीर दिखने को मिली। मनिहारी मजार शरीफ जो की एक छोटी सी पहाड़ पर स्थित है। आज मनिहारी में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक मज़ार पर झंडा फराया गया। बात इसलिए ख़ास है क्योंकि यह तिरंगा एक साधु और एक मौलवी ने मिल कर फहराया।
साधु लाल बाबा के नाम से जाने जाते हैं। जबकि मौलवी का नाम मोहम्मद मंजर शफी खादिम है। साधु लाल बाबा मनिहारी जामवंत हनुमान वाटिका कटिहार के मनिहारी से एक बेहद ही अच्छी तस्वीर दिखने को मिली। मनिहारी मजार शरीफ जो कि एक छोटी सी पहाड़ पर स्थित है और इसी पहाड़ पर एक एक मज़ार स्थित है। जो यहां की सबसे प्राचीन और प्रसिद्ध स्थान है।
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट