सन्नी कुमार
पटनाः विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग ने कोरोना को ध्यान में रखकर 33800 सहायक मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव चुनाव आयोग के भेजा है। अभी तक एक मतदान केंद्र पर 1000 से अधिक मतदाता होते थे लेकिन अब मात्र 1000 लोग ही एक मतदान केंद्र पर रहेंगे। जिन केंद्रो पर 1000 से अधिक मतदाता होंगे वैसे मतदान केंद्रों के लिए सहायक मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं।
आयोग के निर्देश के बाद निर्वाचन विभाग ने सभी जिलों के भौतिक सत्यापन कराने के बाद जो तस्वीर सामने आई है उसमें 33800 मतदान केंद्र ऐसे है जहाँ 1000 से अधिक मतदाता है। बिहार में अभी तक 72723 मतदान केंद्र है यदि सहायक मतदान केंद्र बनने के प्रस्ताव पर चुनाव आयोग की मुहर लग जाएगी तो 33800 सहायक मतदान केंद्र बनने के बाद 1 लाख 6 हज़ार मतदान केंद्र हो जाएंगे।