एग्जाम में कम नंबर आने पर नाबालिग ने की खुदकुशी, मेंस नहीं निकालने के चलते डिप्रेशन में था छात्र

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के भागलपुर से है। बाईपास टीओपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत वास्तु विहार फेज वन में चक्रधर मंडल के 17 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार ने शुक्रवार की देर रात पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घरवालों का कहना है कि सौरभ माउंट लिट्रा स्कूल का टॉपर स्टूडेंट था। वह विशाखापट्टनम में रहकर चैतन्य प्लस टू में भी 87% लाया था लेकिन मेंस का एग्जाम नहीं निकाल पाने के कारण थोड़ा डिप्रेशन में था।

वहीं माता और पिता का कहना है की सौरभ को हमलोग समझाए थे। कहा था कि कोई टेंशन लेने की बात नहीं है। वह समझ भी गया था लेकिन पता नहीं यह कदम कैसे उठा लिया। मृतक सौरभ के माता पिता दोनों सरकारी स्कूल के शिक्षक हैं। पिता मध्य विद्यालय रतनपुर के प्रधानाध्यापक एवं माता किशनपुर के मध्य विद्यालय  में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैl

सौरभ अकेला भाई था एवं एक बहन है जो बीटेक की तैयारी कर रही है। वहीं घटना की सूचना बाईपास टीओपी थाना को दी गई। मौके पर बाईपास टीओपी थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर  शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article