एडिनों वायरस का बढ़ा मामला, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की जरूरी हिदायत, सीएस ने कहा पैनिक होने की जरूरत नहीं

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- मुजफ्फरपुर जिले और आसपास के इलाकों में लगातार तेजी से बढ़ रही है आंख आने की मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट पर है. बताया गया की आंख आने की वायरल बीमारी को एडिनो वायरस कहा जाता है. इसमें पैनिक होने की जरूरत नहीं है, बस थोड़ा बहुत एतिहात बरतने की जरूरत है.

 

आपको बता दें कि एडीनो वायरस के लगातार मामले में इजाफा को लेकर के अब स्वास्थ्य विभाग ने भी जरूरी जानकारी और हिदायत को साझा की है.

मुजफ्फरपुर सिविल सर्जन डॉ उमेश चंद्र शर्मा ने बताया की इस बीमारी से किसी भी तरह की पैनिक होने की जरूरत नही है बस कुछ जरूरी एहतियातन को बरतने की जरूरत है साथ ही संक्रमित हो गए व्यक्ति और बच्चो के आंखों का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए ताकि संक्रमण नही फैले साथ ही चस्मे का इस्तेमाल करें और आंखों को धूल कण और मिट्टी और प्रदूषित धुआं से बचाए.

 

Share This Article