एनएच किनारे बने गड्ढे में जमे पानी में डूबकर हो गई व्यक्ति की मौत, गुस्से में लोगों ने कर दिया सड़क जाम

PR Desk
By PR Desk

मनोहर

बेगूसरायः बेगूसराय में एनएच 31 पर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 31 को जाम कर दिया। घटना की सूचना पर बलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना बलिया थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा चौक के निकट एनएच 31 की है। बताया जाता है कि सदानंदपुर गांव निवासी 45 वर्षीय सुरेंद्र राम पोखरिया से अपने घर लौट रहा था तभी गुरुवार की शाम वह पानी भरे गड्ढे में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। देर रात तक जब सुरेन्द्र घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन की तो आज सुबह उसका शव गड्ढे से मिला। घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 31 को जाम कर दिया। घटना की सूचना पर बलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुरेंद्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Share This Article