एनएच 319 ए, 219 के अधिग्रहित भूमि में रैयतों को मुआवजा भुगतान को लेकर हुई बैठक।

Patna Desk

 

बुधवार को संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी,सचिव, पथ निर्माण विभाग बिहार पटना के द्वारा एनएच 319ए, 219 के अधिग्रहित भूमि में रैयतों को मुआवजा भुगतान से संबंधित बैठक किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी-सह-सक्षम प्राधिकारी, एनएच 219, भूमि सुधार उप समाहर्ता-सह-सक्षम प्राधिकारी, एनएच 319ए, कार्यपालक अभियंता एनएच औरंगाबाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे। सचिव द्वारा एनएच 319 ए में जिला अंतर्गत पड़ने वाले मोहनिया से पजरांव लगभग 30 किलोमीटर में अधिग्रहित भूमि और एनएच 219 मोहनिया- भभुआ- चांद- धरौली पथ में अधिग्रहित भूमि में रैयतों को कैंप लगाकर मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु सक्षम प्राधिकारी को निर्देशित किया गया। सचिव द्वारा जिला पदाधिकारी को उक्त का सतत् अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया।

Share This Article