एनएच 57 को बाढ़ पीड़ितों ने किया जाम, लोगों ने जनप्रतिनिधि के प्रति जताया आक्रोश, कहा – नहीं मिली कोई सहायता

PR Desk
By PR Desk

रूपेश कुमार

मुज़फ़्फ़रपुर : दरभंगा-मुज़फ़्फ़रपुर nh57 रमौली चौक पर बाढ़ से प्रभावित लोगो ने सड़क जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इन लोगों का कहना था कि अभी तक रमौली में किसी भी तरह की सहायता नही दी गई है। सड़क जाम की सूचना पर पहुँचे प्रखण्ड प्रशासन के आश्वासन पर भी लोग मानने को तैयार नही थे, लोगो ने कहा कि हम डूब चुके है हमलोगों को नाव की जरूरत है।

 आपको बता दें की गायघाट प्रखण्ड के केवटसा पंचायत के रमौली गांव के लोगो ने बाढ़ राहत को लेकर रमौली चौक पर घण्टो रखा आवागमन बाधित. लोगो ने स्थानीय जनप्रतिनिधि के प्रति जमकर नारेबाजी की. लोगो ने मुखिया पर आरोप लगाया कि अभी तक रमौली में किसी भी तरह की सहायता नही दी गई, और जब उनसे राहत सामग्री मांगने जाते है तो वो बोलते है कि मेरे पास नही है. वंही सड़क जाम की सूचना पर पहुँचे प्रखण्ड प्रशासन के आश्वासन पर भी लोग मानने को तैयार नही थे, लोगो ने कहा कि हम डूब चुके है हमलोगों को नाव की जरूरत है. साथ ही अभी तक बाढ़ राहत से सम्बंधित कोई भी सहायता नही दी गई है. काफी मशक्कत के बाद प्रशासन के द्वारा जाम समाप्त करवाया गया। वंही केवटसा पंचायत के मुखिया पति ने बताया कि अभी तक प्रखण्ड से कुछ नही दिया गया है, राहत के रूप में पनी दिया जाएगा.

Share This Article