एनएमसीएच के बाद अब पीएमसीएच की व्यवस्था को सुधारने पहुंचे स्वास्थ्य सचिव

PR Desk
By PR Desk

रजत कुमार

पटनाः शहर में कोरोना से निपटने के लिए सभी बड़े अस्पतालों की बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने की जिम्मेदारी नए स्वास्थ्य सचिव को दी गई है। इस जिम्मेदारी को दिए जाने के बाद स्वास्थ्य सचिव लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं। इस कड़ी में वह गुरुवार को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होेंने अस्पताल की पूरी व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों से साथ बैठक में जरुरी दिशा निर्देश दिए।

कोरोना के प्रसार को रोकने और संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नए स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत लगातार प्रयास कर रहे हैं, इस कड़ी में जहां दो दिन पहले एनएमसीएच पहुंचे थे। वहीं गुरुवार को वह पीएमसीएच पहुंचे। स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत जहां पहुचने के साथ पीएमसीएच अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक खत्म होने के बाद pmch का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना मरीजों को मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि राज्य को कोरोना मुक्त बनाने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है। लोग कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करें तो बीमारी के प्रभाव को कम किया जा सकता है।

Share This Article