भागलपुर, एनटीपीसी कहलगाँव ने आस-पास के क्षेत्रों की बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए बालिका सशक्तिकरण अभियान प्रारंम्भ किया है, चार सप्ताह तक चलने वाली इस आवासीय कार्यशाला में परियोजना प्रभावित विभिन्न प्राथमिक विद्यालय के 10-12 आयुवर्ग के 120 ग्रामीण बालिकाओं का चयन किया हैं । इस अभियान का मुख्य उदेश्य एनटीपीसी परियोजनाओं के आस-पास के रहने वाली सुविधा विहिन बालिकाओं को हर संभव तरीके से शिक्षित और सशक्त बनाना है ।एनटीपीसी कहलगाँव के आवासीय परिसर के अंग भवन में आयोजित कार्यक्रम में श्री नारायण प्रकाश शाहर, परियोजना प्रमुख (कहलगाँव) एवं श्रीमती वी. बिन्दु, अध्यक्षा, सृष्टि समाज ने सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोशियेशन के प्रतिनिधिगण, एनटीपीसी कर्मी एवं बालिका सशक्तिकरण अभियान में चयनित 120 बालिकाओं तथा उनके अभिभावकों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर बालिका सशक्तिकरण अभियान 2023 का शुभारंभ किया।