एनडीए- महागठबंधन में लगी बराबर की आग ,चिराग को नितीश पसंद नहीं तो कुशवाहा को तेजस्वी

NewsPR Live

विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार बड़ी खबरें सामने आ रही है। राजनीतिक इतिहास में पक्ष और विपक्ष में लड़ाई तो आम बात है, लेकिन बिहार के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन और एनडीए के घटक दल खुद से खुद में ही उलझ पड़े हैं। आपको बता दें महागठबंधन का एक घटक दल तेजस्वी को मुख्यमंत्री का चेहरा मानने से इंकार कर रहा है। ऐसा ही कुछ नजारा एनडीए में भी देखने को मिल रहा है।

वही दुसरी तरफ लोजपा के चिराग पासवान नीतीश को मुख्यमंत्री का चेहरा मानने को तैयार नहीं । अब दोनों गठबंधन में गर्मा गर्मी कुछ एक ही जैसे देखने को मिल रही है आपको बता दें एनडीए कि सहयोगी लोजपा लगातार नीतीश कुमार के काम पर सवाल खड़े कर रही थी, वही जेडीयू भी चिराग पासवान से अपने रास्ते दरकिनार करती नजर आ रही है। आपको बता दें लोजपा और बीजेपी की इस लड़ाई में बीजेपी ने साफ-साफ अपना पल्ला झाड़ लिया, इतना ही नहीं बीजेपी ने लोजपा का पक्ष लेने के बजाय नितीश कुमार के पक्ष में खड़ी हो गई है। जिससे लोजपा के लिए स्थिति कमजोर हो गई है अब चिराग पासवान के लिए एनडीए में बने रहना आसान नहीं रहेगा।

वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन में भी एनडीए की जैसी हालत है मांझी ने तो पहले ही अपने रास्ते को दरकिनार कर लिया था जिसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ने भी आग लगा दी है कुशवाहा ने तेजस्वी को सीएम कैंडिडेट मानने से इनकार कर दिया कुशवाहा ने कहा कि राजद जिसे सीएम फेस बता रही है उसकी नेतृत्व में आगे चलना संभव नहीं है। ऐसे में कुशवाहा के लिए महागठबंधन में रहना संभव नहीं दिख रहा है राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आज पार्टी बैठक बुलाई थी जिस बैठक में कुशवाहा ने इशारों इशारों में तेजस्वी पर अटैक किया।

Share This Article