बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई है . बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा कर दी संजय जायसवाल ने चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय को बनाया है. भाजपा फुल चुनावी मूड में दिख रही है इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने जेडीयू को विधानसभा चुनाव में बराबर सीटों पर लड़ने की बात कह दी है.
वही बता दे बीजेपी ने स्वास्थ्य मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे को चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाया है. चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी कृषि पशुपालन और मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार को दी गई है जबकि चुनाव प्रचार के लिए अध्यक्ष के रूप में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को नियुक्त किया गया है.
वही भारतीय जनता के एमएलसी संजय पासवान ने जदयू को बराबर बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग की है.
संजय पासवान का कहना है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू को बराबर सीटें मिलनी चाहिए साथ ही संजय पासवान ने यह भी कह दिया है कि जेडीयू 2014 में लोकसभा चुनाव अलग लड़ी थी तो वह सिर्फ 2 सीट ही जीत पाई थी इसलिए 2019 के लोकसभा चुनाव में भी दोनों पार्टियां बराबर सीटों पर लड़ी थी और विधानसभा भी बराबर सीट पर ही लड़ेंगे.