एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली जीएसटी बैठक आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा….

Patna Desk

NEWSPR DESK- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में कल 22 जून को गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) काउंसिल की 53वीं बैठक आज होगी. एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल में होने वाली पहली GST काउंसिल बैठक है. इस बैठक में जीएसटी से जुड़े से कई अहम मुद्दों पर चर्चा और फैसला हो सकता है. जीएसटी काउंसिल की पिछली बैठक आठ महीने पहले हुई थी. उस बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, कैसीनो और घुड़दौड़ पर 28 फीसदी, सभी तरह की जरी वाली चीजों पर 5% और इंडस्ट्रियल इस्तेमाल में आने वाले एक्स्ट्रा न्यूट्रल एल्कोहल पर 18 फीसदी जीएसटी लगाने सहित कई अहम फैसले लिए गए थे.

उम्‍मीद की जा रही है कि आज होने वाली जीएसटी मीटिंग में GST स्ट्रक्चर को सुव्यवस्थित करने, अनुपालन बढ़ाने और इंडस्ट्री की चिंताओं को सुलझाने के मकसद से कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है. निर्मला सीतारमण ने औपचारिक रूप से केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के ठीक एक दिन बाद, GST काउंसिल ने 53वीं जीएसटी काउंसिल की मीटिंग की तारीख की घोषणा की थी.

Share This Article