38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहारशरीफ के प्रांगण में 38 बिहार बटालियन एनसीसी का 60 वा रेजिंग डे (स्थापना दिवस) धूमधाम से मनाया गया। रेजिंग डे के अवसर पर 38 बिहार बटालियन के 29 वा कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव बंसल ने केक काटकर बैलून उड़ा कर मनाया। ज्ञात हो कि कमांडिंग अफसर कर्नल राजीव बंसल ने पिछले वर्ष से 38 बिहार बटालियन का रेजिंग डे मनाने की शुरुआत की उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार दिवस,नालंदा दिवस,आर्मी डे
महापुरुषों के जयंती मनाई जाती है और उन्हें याद किया जाता है उनके चिन्हों पर चलने की कसम खाई जाती है उसी तरह 38 बिहार बटालियन का रेजिंग डे 1 फरवरी को हुआ था और इससे भी मनाना चाहिए हमारे एनसीसी के कैडेटों अफसरों एवं सभी स्टाफ को मालूम होना चाहिए 1 फरवरी को हमारे बटालियन का स्थापना दिवस मनाया जाता है एवं अपने बच्चों को सही मुकाम पर ले जाने उन्हें सफलता दिलाने अनुशासन का पाठ पढ़ाने और सभ्य नागरिक बनाने की हम लोगों शपथ लेनी चाहिए।