भागलपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बिजली अपूर्ति एवं छात्रों की मूलभूत समस्या को लेकर जिसमें पेंडिंग रिजल्ट एवं UG एवं PG के विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षा होने से 6 महीना बाद भी छात्रों को अंक पत्र नहीं होने के विरोध में एवं अन्य छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ विश्वविद्यालय के सभी पीजी विभाग एवं अन्य कॉलेजों को बंद करते हुए विश्वविद्यालय घेराव किया गया।
जिसमें समस्या का अविलंब निदान करने की मांग की गई,इस आंदोलन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दर्जन ऑन पदाधिकारी व छात्र-छात्राएं मौजूद थे। सभी प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राएं पहले टीएनबी कॉलेज में एकत्रित हुए उसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारीबाजी की गई अब देखने वाली बात यह होगी कि यह प्रदर्शन कहां तक सार्थक सिद्ध होता है या फिर इसी तरह विश्वविद्यालय का कार्यकाल चलता रहेगा।