एमडीएम का खाना खाने के बाद रसोइया सहित 22 बच्चे बीमार, अस्पताल में इलाज जारी, शिक्षक स्कूल छोड़कर फरार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में एमडीएम का खाना खाने के बाद रसोइया सहित 22 बच्चे बीमार हो गए। वहीं मामले की सूचना मिलते ही एसडीओ के निर्देश पर सभी बच्चों को अनुमंडलीय अस्पताल एम्बुलेंस भेजा गया। जहां सभी बच्चों का इलाज चल रहा। वहीं बच्चों के बीमार होने पर शिक्षक स्कूल छोड़कर फरार बताया जा रहे हैं।।

जानकारी के मुताबिक पकडीदयाल प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय सिसहनी कन्या में विषाक्त भोजन खाने से रसोइया सहित दर्जनों बच्चे बीमार पड़ गए। सूचना मिलते ही स्कूल में ग्रामीणों की भीड़ पहुच गयी ।बच्चों के बीमार होने की सूचना मिलते ही शिक्षक विद्यालय छोड़ फरार हो गए। ग्रामीणों के  सूचना मिलते ही पकड़ीदयाल एसडीओ कुमार रविंद्र ने सभी बच्चों को एंबुलेंस के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल पकडीदयाल लाया गया।

जहां डॉक्टरों के द्वारा बीमार बच्चों का इलाज किया जा रहा है। विद्यालय में एमडीएम में बने खाना खाने के बाद बच्चों के पेट मे दर्द ,उल्टी व चक्कर की शिकायत होने लगी। जिसके बाद सूचना मिलते ही शिक्षक स्कूल छोड़ फरार ही गए। सूचना मिलते ही अभिभावक स्कूल पहुच इसकी सूचना एसडीओ को दिया। विषाक्त भोजन खाने से रसोईया दीनानाथ सिंह, शिक्षक मंडल जी ,छात्रा अमृता कुमारी कक्षा 6 नेहा कुमारी 7 काजल कुमारी 7 अनामिका कुमारी रजनी कुमारी6 संध्या कुमारी 2  विशाल कुमार  सचिन कुमार पांच सूरज कुमार 4 रवि शंकर कुमार 5 नगमा कुमारी 7 किरन कुमारी 2 महिमा कुमारी अंशु कुमारी  अनीता कुमारी सहित को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया।

डॉ सुभाष चंद्र बोस ने इलाज करने के बाद बताया कि सभी बच्चे खतरे की स्थिति से बाहर है।सभी बच्चों व रसोइया का इलाज किया जा रहा है। इस संबंध में एसडीओ कुमार रविंद्र ने बताया कि इसकी जांच के लिए शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है ।जांच रिपोर्ट मिलने पर दोषी पाए जाने पर जो भी दोषी होंगे उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय मुखिया विजय महाजन ने बताया कि सूचना मिलने पर मैंने प्रशासन को फोन किया प्रशासन मौके पर पहुंच कर बच्चों को अस्पताल पहुंचाया।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article