एमपी से गुजरेगी ये दो स्पेशल ट्रेन, बिहार वालों को होगी आसानी, जाने डिटेल्स…

Patna Desk

NEWSPR DESK- गर्मी के दिनों में शादी और बच्चों की छुटि्टयों के दौरान ट्रेनों में काफी भीड़ होती है. ऐसे में ट्रेनों में ठसाठस भिड़ हो जाती है । इसको लेकर यात्रियाें के लिए रिलवे ने  स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. प्रयागराज जंक्शन-एलटीटी और लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. ये विशेष ट्रेनें पिपरिया, इटारसी, खंडवा में भी रुकेंगी

 

 

इसी प्रकार 01043 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- समस्तीपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को एलटीटी स्टेशन से 12.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शुक्रवार को रात 12.20 बजे इटारसी पहुंचेगी. 12.30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 21.15 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुंचेगी. 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को समस्तीपुर स्टेशन से 23.20 बजे प्रस्थान करेगी. अगले दिन शनिवार को 19.55 बजे इटारसी पहुंचकर 20.05 बजे प्रस्थान करेगी. मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन रविवार को 7.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रुकेगी.

Share This Article