एशिया के प्रसिद्घ रेल कारखाना जमालपुर में बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है विश्वकर्मा पुजा।

Patna Desk

एशिया के प्रसिद्घ रेल कारखाना जमालपुर में बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है विश्वकर्मा पुजा! वैसे तो पूरे देश मे विश्वकर्मा पुजा 17 तारीख को मनाया जाता है लेकिन जमालपुर रेल कारखाना में 16 तारीख को ही विश्वकर्मा पुजा मनाने की परंपरा चलती आ रही है! आज विश्वकर्मा पुजा देखने आये लोगों के बीच रेल कारखाना जमालपुर में रेल कारीगरों दुआरा बनाए गए अलग अलग तरह के स्ट्रेचु आकर्षण का केंद्र रहा!

मुंगेर में जमालपुर रेल कारखाना मे विश्वकर्मा पुजा को लेकर अपने अपने शॉप में अलग अलग तरह की पंडाल बनाया गया है और विश्वकर्मा भगवान की पूजा की जा रही है! विश्वकर्मा पूजा देखने को लेकर रेल कारखाना प्रबंधक के द्वारा गाज आम लोगों के घूमने के लिए खुला रखा जाता है! यही कारण है कि बिहार के दूसरे जिले के लोग भी विश्वकर्मा पुजा देखने जमालपुर कारखाना आ रहे है! बच्चे महिलाए सभी यहा के बनाए गए कारीगरों के द्वारा स्ट्रेचु को देख कर खुब तारीफ कर रहे है और यादगार के लिए अपने अपने मोबाईल में सेल्फी खिच रहे है! आज सुबह से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू है।

Share This Article