एसएसपी कार्यालय में लगी भीषण आग, कागजात जलकर राख, भारी क्षति।

Patna Desk

 

बिहार के मुजफ्फरपुर में एसएसपी कार्यालय में लगी भीषण आग..धु धु कर जला कार्यालय.आग लगने से कार्यलय में रखी दस्तावेज जलकर हुआ खाक..मौके पर कई दमकल की गाड़ी पहुची.आग बुझाने का किया जा रहा प्रयास.सूचना पर एसएसपी ,डीएसपी समेत थाने की पुलिस मौके पर पहुची।

मुजफ्फरपुर एसएसपी कार्यलय में अचानक आग लगने से धु धु कर जलने लगी।मौके पर अफरा तफरी मच गई।देखते ही देखते दो कमरे में आग पकड़ लिया और धु धु कर जलने लगा।आग की लपटें तेज देख पुलिस कर्मियों ने बरिये अधिकारी और फायर ब्रिगेड को सूचना दिया।मौके पर एक दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाने की कोसिस किया लेकिन आग की लपटें तेज होने पर तीन और दमकल की गाड़ी मौके पर बुलाया गया.दो कमरे में रखे दस्तावेज जलकर खाक हो गया।

Share This Article