एसएसपी बाबूराम के पदभार संभालते ही चोरों का कारनामा, न्यायालय गेट के बाहर से ही बाइक उड़ा ले गए चोर, वकील ने उठाया सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में दरभंगा से ट्रांसफर के बाद एसएसपी बाबूराम ने पदभार संभाला है। वह भागलपुर के नए एसएसपी बनाए गए हैं। उनके पदभार संभालने के तुरंत बाद ही एक बेखौफ चोर ने कोर्ट गेट से बाह खड़ी बाइक पर हाथ साफ कर लिया। चोरों ने व्यवहार न्यायालय गेट के सामने से बाइक चोरी कर हर किसी को चौंका दिया है।

बताया जा रहा कि ओद्योगिक थाना क्षेत्र के ज्योति बिहार कॉलोनी निवासी गोदो सहनी के पुत्र विनोद सहनी व्यवहार न्यायालय गेट के सामने अपनी बाइक लगाकर अधिवक्ता राजेश कुमार सिंह से मिलने गए थे। इसी दौरान उनकी बाइक चोरी हो गई। इस संदर्भ में पीड़ित विनोद सहनी ने कहा कि करीब एक सप्ताह पहले उनका साला रंजीत सहनी शराब के नशे में धुत होकर मारपीट करने के मामले में जेल गया था।

उनके जमानत के सिलसिले में सोमवार को तकरीबन बारह बजे वह भागलपुर कोर्ट आए थे। इस कड़ी में  बाइक कोर्ट के सामने लगाकर वह अपने वकील से मिलने गया। जिसके कुछ समय बाद जब वह वापस आया तो उनकी बाइक चोरी हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि बाइक की डिक्की में वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड समेत और भी कई जरूरी कागजात था।

बता दें कि इस घटना के बाद उनके अधिवक्ता राजेश कुमार सिंह ने कोर्ट के बाहर सुरक्षा – व्यवस्था पर बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट कर्मी और अधिवक्ता अपनी बाइक अंदर लगा देते हैं लेकिन यहां आपने वाले आम फरियादी और उनके परिजनों को गेट के बाहर ही अपनी बाइक लगानी होती है। ऐसे में उसकी सुरक्षा करना जिला प्रशासन का दायित्व है। उन्होंने कहा कि कोर्ट गेट के बाहर पुलिस नदारद है और गेट के पास लगे सीसीटीवी कैमरा भी बाहर वाला टूटा हुआ है ऐसे में यहां रखा समान और आम लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे है।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article