भागलपुर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खलखलिया नदी में डूबने से एक व्यक्ति कि हुई मौत। एसडीआरएफ टीम के पहुंचने से पहले आपदा मित्र ने खोज कर निकाला शव ।बता दें कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के उद्देशी गांव के निकट चंदन नदी पार करने के दौरान शुक्रवार को एक व्यक्ति नदी के तेज धार में वह गया।जिसकी तलाश शुक्रवार से ही की जा रही थी। इस बात की सूचना शुक्रवार को ग्रामीणों द्वारा अंचल अधिकारी को दिया गया था। अंचलाधिकारी ने एसडीआरएफ टीम को इसकी सूचना दिया था,परंतु रात होने के कारण एसडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंची ।शनिवार की सुबह क्षेत्र के आपदा मित्रों को इसकी सूचना मिली। मौके पर आपदा मित्र की टीम घटनास्थल पर पहुंचे और टीम द्वारा डूबे हुए व्यक्ति की खोज शुरू किया।घटनास्थल से कुछ ही दूर पर उस व्यक्ति का शव को देखा गया और आपदा मित्र की टीम के द्वारा निकाला गया,तब तक में उस व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। मृतक व्यक्ति की पहचान 45 वर्षीय पिंटू राम खंजरपुर अमरपुर थाना निवासी के रूप में हुई। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि वह अपना ससुराल जा रहा था। नदी तैरकर पार कर जा रहा था,इसी बीच पानी के तेज बहाव होने से नदी में डूब गया। नदी के उसे पर मृतक के साला अनील राम इंतजार कर रहा था। मृतक की मां ने कहीं मेरा बेटा ससुराल बली का प्रसाद खाने जा रहा था। मृतक अपने पीछे दो पुत्र और दो पुत्री को छोड़ गए। बड़ा पुत्र सूरज कुमार गुजरात में मजदूरी करता है एवं छोटा पुत्र रोशन कुमार पढ़ाई करता है वहीं बड़ी पुत्री मौसम कुमारी की शादी लगा चुका था,और छोटी पुत्री सोनी कुमारी पढ़ाई करती है मृतक खुद चापाकल फैक्ट्री में मजदूरी कर अपना परिवार का जीवन यापन करता था।इस टीम में शामिल अमित कुमार, तुलसी यादव ,सुशील यादव ,दिलीप यादव, बबलू शाह, मो0 मुस्तकीम, आशीष रंजन, नेमानी यादव आदि शामिल थे। अंचलाधिकारी सुजीत कुमार सुधन यादव एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी रघुनंदन आनंद के द्वारा आपदा मित्र को पुरस्कृत करने की बात कही गई।