NEWSPR DESK भागलपुर – सदर एसडीएम धनंजय कुमार से मिलने 65 भूमिहीन परिवार शनिवार को पहुंचे। भूमि परिवारों का कहना है कि 13 दिसंबर को 65 भूमिहीन लोगों को अंचल अधिकारी के द्वारा प्रचार निर्गत किया गया था। परंतु आज तक 65 भूमिहीन को जमीन पर नहीं बसाया गया है। जब हम लोग इसको लेकर जगदीशपुर अंचल अधिकारी को कहते हैं तो मामले में टाल मटोल करते हैं। जिसको लेकर हम लोग सदर एसडीएम से शिकायत करने पहुंचे हैं। बता दे की सालो पहले बिहार सरकार के तरफ से भूमिहीन परिवारों को जमीन देने की कवायत की जा रही है। उसके बावजूद भी निचले स्तर के पदाधिकारी मामले को लेकर टाल मटोल करते हैं। भूमिहीन परिवारों का कहना है कि हम लोगों को रहने के लिए घर नहीं है। हम लोग इधर-उधर रह रहे हैं। सरकार के तरफ से हम लोगों को बसाने के लिए बात कही गई थी। यहां तक जिला प्रशासन के तरफ से पर्चा भी निर्गत किया गया है। लेकिन अब तक हम लोगों को बसाया नहीं गया है हम लोगों को जिला प्रशासन जल्द से जल्द बसा दे ।