एसपी कार्रयालय पहुंचा बहुजन समाज पार्टी का प्रतिनिधिमंडल, रामचंद्र राम की हत्या मामले में SP से की न्याय की मांग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। चैनपुर थाना क्षेत्र के मेंढ़ गांव निवासी रामचंद्र राम की हत्या मामले में बहुजन समाज पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार से मिला। बसपा नेता राम एकबाल राम के नेतृत्व में बसपाा नेताओं रामचंद्र राम के हत्या के मामले में एसपी को ज्ञापन सौंपा। दिए गए आवेदन में कहा गया की चैनपुर थाना क्षेत्र के मेंढ़ गांव के रामचंद्र राम अपने गांव से भभुआ जा रहे थे।

इसी दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा रामचंद्र राम को ऑटो से खींच कर मारपीट की गई और गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले में परिजनों को भी धमकी दी जा रही है। बहुजन समाज पार्टी इस घटना की घोर निंदा करती है। घटना की उच्चस्तरीय जांच कराते हुए एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने मृतक के परिवार को पांच एकड़ भूमि 20 लाख मुआवजा सरकारी नौकरी मुकदमा का स्पीडी ट्रायल चलाकर तत्काल दोषियों को फांसी की सजा चैनपुर थाना अध्यक्ष को 24 घंटा के अंदर निलंबित करने की मांग की गई है।

बसपा के नेताओं ने कहा कि मांग पत्र पर विचार नहीं होने पर संवैधानिक तरीके से बहुजन समाज पार्टी जन आंदोलन करेगी। इस मौके पर वकील सिंह यादव,पिंटू यादव, जैनेंद्र आर्य, शोभनाथ राम, भानु कुमार मौजूद रहे।

कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

Share This Article