एसवीपी कॉलेज में बीएससी बायोटेक में नामांकन शुरू प्राचार्य ने दी जानकारी।

Patna Desk

 

एसवीपी कॉलेज में बीएससी बायोटेक में नामांकन शुरू हो गया है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ.एसपी शर्मा ने बताया कि बायोलॉजी ग्रुप से इंटर पास वैसे विद्यार्थी जिनका नामांकन किसी कारण से स्नातक में नही हो पाया हो या जो बाहर रहकर पढ़ाई करने की वजह से एडमिशन नहीं ले पाए हो वो सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय में तीन वर्षीय बीएससी बायोटेक में नामांकन हेतु डॉक्टर आनंद प्रकाश,समन्यवक बायोटेक विभाग से 9794589674 पर संपर्क कर सकते है।यह कोर्स एक व्यवसायिक एवं रिसर्च ओरिएंटेड कोर्स है।इसमें विद्यार्थियों को मुख्य रूप से क्लास और प्रयोगशालाओं के माध्यम से जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आधुनिक शोध के साथ साथ देश के विभिन्न जैव प्रौद्योगिकी के संस्थानों एवं फार्मा इंडस्टरीज के लेबोरेटरी में कार्य करने का मौका भी मिलता है।इस कोर्स को करने के बाद कॉलेज स्तर पर रोजगार हेतु प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से अथवा बाहर में विद्यार्थी स्वयं अपने स्तर पर विभिन्न फार्मा कंपनी, रिसर्च लैब,बायोटेक इंडस्ट्री,फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री, हेल्थ सेक्टर आदि कई क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।इस कोर्स को करने के लिए ₹16000 वार्षिक फीस एवं ₹1000 के आसपास नामांकन शुल्क के साथ एडमिशन ले सकते हैं।

Share This Article