ऐसे कैसे बिहारशरीफ बनेगा स्मार्ट सिटी, नरक में जीने को मजबूर हैं लोग, जाने क्या हैं यहां के हालात

Patna Desk

NEWSPRडेस्क | बिहारशरीफ में बरसात के कारण लोगों के घरों में बरसात के कारण नाले का गंदा पानी भर गया है| लेकिन वार्ड नंबर 9 का मोगल कुआं बौलीपर का एक इलाका ऐसा भी है, जहां साल के 12 महीने इसी तरह से नाले के साथ-साथ कूड़े कचरे का पानी का अंबार इनके घरों में भरा रहता है। बिहारशरीफ को स्मार्ट सिटी का दर्जा  मिल गया हो लेकिन अभी भी इस स्मार्ट सिटी के कई इलाकों की हालात जर्जर है| जहां सैकड़ों घरों के लोग आज भी नरकीय जीवन जीने को मजबूर है। वही चौंकाने वाली बात यह है, कि यहां रहने वाले सैकड़ों परिवार के कोई न कोई सदस्य इस गंदगी के कारण हमेशा बीमार रहते है| स्थानीय वार्ड कमिश्नर और स्थानीय विधायक का इस गली के ऊपर अब तक कोई ध्यान नहीं गया है। लोगों का कहना है की स्थानीय राजनीति के कारण इनके साथ सौतेलापन जैसा व्यवहार किया जाता है| जिस कारण लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो गए है। चुनाव के समय सरकार वादे तो कर देते हैं, लेकिन चुनाव के बाद हालत जस की तस रह जाती है। नारकीय जीवन के कारण हालात ऐसे हो गई हैं, कि इनके घरों में शादी विवाह के रिश्ते भी आना बंद हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कोरोना के वक्त भी साफ सफाई का ध्यान नहीं रखा गया। सभी लोग समस्या के बारे में अर्जी भी लगा कर थक चुके हैं| लेकिन अभी तक समस्याओं के ऊपर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है। वार्ड पार्षद को जब इस समस्या के बारे में बताया गया, तो वार्ड कमिश्नर ने निगम के चुनाव में वोट नहीं देने की बात कह कर पल्ला झाड़ दिया।

Share This Article