NEWSPR डेस्क। खबर कैमूर से है। जहां चंदासी के पास रविवार की सुबह सड़क दुर्घटना में कुदरा थाना क्षेत्र के घटाव गांव निवासी व रेलवे कर्मी की मौत हो गयी। ऑटो पर सवार होकर रेलवे कर्मी पंडित दीनदयाल रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहा था। तभी चंदासी के पास ऑटो व ट्रक की टक्कर हो गया और कुदरा के घटाव गांव निवासी स्व. रजिंदर चौहान का 40 वर्षीय पुत्र सह रेलवे कर्मी दिनेश चौहान की मौत हो गयी।
मौके पर पहुंचे यूपी पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरा होने के बाद शव को रविवार की शाम दिनेश के पैतृक गांव घटाव भेज दिया गया। बता दें कि दिनेश चौहान रेलवे में ड्राइवर की नौकरी करता था। दिनेश का 2003 में रेलवे में नौकरी लगा था। इधर रविवार की सुबह ट्रेन छोड़ कर वाराणसी से पंडित दीन दयाल जंक्शन पैसेंजर ट्रेन पकड़ने के लिए ऑटो रिजर्व कर आ रहा था।
जैसे ही दिनेश बनारस के चंदासी के समीप पहुंचा था कि ऑटो की टक्कर ट्रक में हो गया। इस घटना के बाद आसपास रहे लोगों की भीड़ जुट गयी और इसकी सूचना संबंधित थाने की पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए कागजी प्रक्रिया के बाद शव को दिनेश के गांव घटाव भेज दिया। इधर दिनेश के मौत की सूचना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। दिनेश के बच्चों व पत्नी के आंखों से निकल रहे आंसू को देख मौजूद लोगों का कलेटा फट जा रहा था।
कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट