पटना : बेगूसराय में अवैध बेरियल वसूली के खिलाफ ऑटो चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया। जिसके तहत शहर के लोहिया नगर ओवरब्रिज के निकट दर्जनों ऑटो चालक हाथों में पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ऑटो चालकों का आरोप है कि नगर निगम के द्वारा तय राशि के जगह अधिक राशि की वसूली की जा रही है।
चालकों का आरोप है कि लॉक डाउन की वजह से यात्री कम आते हैं। इसके बावजूद जबरन ऑटो चालकों से नगर निगम वसूली कर रहा है। इतना ही नहीं बैरियर के साथ-साथ पुलिस गठजोड़ से अपराधी भी वसुली करते हैं। बस स्टैंड जाने पर ऑटो चालकों से बेरियल लेने का नियम है। लेकिन यहां सुभाष चौक, मंझौल और एनएच 31 पर जबरन 6 रुपए के जगह 15 से 20 रुपए की वसूली की जाती है।
वहीं अपने प्रदर्शन के दौरान ऑटो चालकों ने बिहार सरकार से 7500 रूपए भत्ता देने और लॉक डाउन अवधि का किस्त माफ करने की भी मांग की है। ऑटो चालकों ने कहा कि अगर इन सभी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगे ऑटो चालक भूख हड़ताल पर बैठने को विवश होंगे।