NewsPRLive-औरंगाबाद अनियंत्रित ऑटो पलटने से 10 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसमें चार की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घटना नगर थाना क्षेत्र के रतनवा गांव के समीप की है। जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि शिवगंज गांव से एक ऑटो पर सवार होकर 10 मजदूर औरंगाबाद मजदूरी करने के लिए आ रहे थे,तभी रतनवा गांव के समीप एक ट्रैक्टर ऑटो को चकमा दे दी।जिससे कि अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गई।
इसमें 10 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल चार की हालत गंभीर बताई जा रही है घटना के बाद घायल मजदूर के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे जिसके बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया लेकिन अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया।