ऑनलाइन गेमर्स से मुलाकात की पीएम मोदी ने, किए सवाल जवाब

Patna Desk

NEWSPR DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्‍सर ही लीक से हटकर कुछ न कुछ करते रहते हैं. बता दे की पीएम ने अभी देश के सात गेमर्स से मुलाकात की।बता दे की इस दौरान उन्होंने कई मजेदार बाते की ।एक गेमर गुजरात के भुज के रहने वाले हैं. पीएम मोदी ने हल्‍के-फुल्‍के अंदाज में पूछा कि भुज में यह बीमारी कहां से आई? इस सवाल पर वो मुस्कुरा उठे। साथ ही पीएम ने गेमिंग और गैंबलिंग में फर्क भी बताया।

सवाल जवाब के सिलसिले में पीएम मोदी ने उनसे पूछा आपलोग को इस गेम के बारे में कैसे पता चला । इस पर गेमर्स ने जवाब दिया की  ने बताया कि उन्‍होंने YouTube से इसके बारे में सीखा और कॉलेज में सबको इसके बारे में बताया. वहीं, पायल ने बताया कि उन्‍होंने जब ऑनलाइन गेमिंग शुरू की तो उन्‍हें देखकर अन्‍य लड़कियों ने भी ऑलाइन गेम खेलना शुरू किया.

Share This Article