ऑनलाइन ठग से सावधान रहें औरंगाबाद के लोग, एक कॉल करके ही महिला से ठग लिए 49 हजार रुपए

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में साइबर अपराधियों द्वारा लोगों से ऑनलाइन रुपये ठगने का नया नया तरीका अपनाया जा रहा है। ऑनलाइन पैसे ठगने का अपराधियों ने नया तरीका अपनाया है और लोगों को निशाना बनाकर ठग का शिकार बना रहे। बता दें कि शहर के सत्येंद्र नगर निवासी उर्मिला देवी के साइबर अपराधियों ने उनके बैंक एकाउंट से 49 हजार रुपये की निकासी कर ली।

इस मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंची उर्मिला ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक महिला ने फोन किया और कहा कि अनुज सिंह के नाम से किसान क्रेडिट का लोन 12600 रुपया आया है। उसे उनके एकाउंट में डालना है। उनका अकाउंट बन्द है, जिसके कारण अमाउंट नहीं जा पा रहा है। महिला ने बताया कि चुकी अनुज सिंह मेरे भाई हैं तो मैंने इस संदर्भ में अपनी भाभी से भी बात कराई और मेरे एकाउंट में राशि डालने की सहमति बनी। महिला ने अकाउंट नम्बर और एटीएम नम्बर लिया लेकिन राशि डालने की जगह 49 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी। जैसे ही एकाउंट से राशि निकली उसकी शिकायत के लिए थाने आई।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article