ऑपरेशन राजीव नगर पर कोर्ट ने लगाया स्टे, DM को दिया कोर्ट में पेश होने का सख्त निर्देश, मकानों को गिराने को लेकर मचा था जबरदस्त बवाल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर पटना से है। जहां चल रहे ऑपरेशन राजीव नगर पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है। बता दें कि कोर्ट ने नेपाली नगर में चल रही जिला प्रशासन की कार्रवाई पर रोक लगा दिया है। इसके साथ ही डीएम पर कड़ा रुख अपनाते हुए उन्हें तलब किया गया है और 15 मिनट में पेश होने का आदेश दिया।

कोर्ट ने प्रशासन की कार्रवाई पर दो दिनों का स्टे लगा दिया है। कोर्ट का स्टे ऑर्डर लेकर वकील राजीव नगर पहुंच गए पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र स्थित नेपाली नगर इलाके में आवास बोर्ड की 40 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर चल रही जिला प्रशासन की कार्रवाई पर अगले दो दिनों के लिए रोक लगा दिया है। इस मामले को लेकर अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी।

इस मामले को लेकर अधिवक्ता खुद मौके पर पहुंचे, जिसके बाद जिला प्रशासन ने मकानों को तोड़ने की कार्रवाई रोक दी है। 6 जुलाई को हाई कोर्ट में सुनवाई होने तक जिला प्रशासन नेपाली नगर में किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर सकेगा। बता दें कि कल पटना के राजीव नगर के नेपानी नगर में अवैध जमीन पर मकान बनाने और जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर कार्रवाई की गई थी। जिसमें काफी बवाल मचा था। इस कार्रवाई में सिटी एसपी सहित कई लोग घायल हो गए थे। जिसके बाद आज इस कार्रवाई पर परसो तक की सुनवाई से पहले रोक लगाई गई है।

Share This Article