ऑरकेस्ट्रा डांस प्रोग्राम बंद कराने आई थी पुलिस, ग्रामीणों ने खदेड़ दिया, पुलसि पर ही कर दी कुसियों की बौछाड़

Patna Desk

पूर्वी चम्पारण में पुलिस को ही ग्रामीणों ने खदेडा दिया है। चकिया थाना क्षेत्र इलाके के वार्ड एक की घटना है। पुलिस को खदेड़ने वाली वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वार्ड एक निवासी रमेश दास के पुत्र का जन्मोत्सव था। समारोह में देर रात डीजे की तेज आवाज पर बार बालाएं डांस कर रही थी। डीजे जब्त करने पर ग्रामीण हुए उग्र।

पूर्वी चम्पारण में पुलिस पर हमला करने का एक विडियों वायरल हो रहा है। घटना चकिया नगर पंचायत के वार्ड एक की बतायी जाती है। जहां बीती देर रात जन्मोत्सव समारोह में तेज ध्वनी में बज रहे डीजे को पुलिस बन्द कराने गयी थी। वार्ड एक के निवासी रमेश दास के घर जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह में देर रात तक बार बालाओं का डांस को प्रोग्राम भी चला। कोरोना के कारण सरकार के रात्रि कर्फ्यू के मद्देनजर पुलिस समारोह को बन्द कराने पहूंची थी। इसी दौरान चकिया थाना पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया।

पुलिस समारोह में तेज आवाज में बज रहे डीजे को बन्द कराना चाहा,जहां ग्रामीणों ने पुलिस की गाडी पर कुर्सियां फेंक कर विरोध जताया। ग्रामीणों के विरोध के आगे पुलिस बेकाबू दिखी और गाडी को लेकर पुलिस निकल गयी। पुलिस पर कुर्सियों के फेंके जाने और फिर पुलिस के गाडी को तेज गति से निकलने का वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है। हलाकि इस घटना की पुष्टि नहीं करता। लेकिन पुलिस से घटना की जानकारी लेने पर पुलिस इंकार करती है। जिसकी चर्चा आम लोगों में है कि चकिया में पिछले एक महीने में पुलिस पर हमला की यह तीसरी घटना बतायी जाती है।

Share This Article