ओटीए में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जेंटलमैन कैडेट्स को कमांडेंट ने किया सम्मानित, 11 जून को भव्य पासिंग आउट परेड का आयोजन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया-बोधगया मुख्य सड़क मार्ग पर पहाड़पुर गांव के पास स्थित ऑफिसर्स ट्रेंनिंग अकेडमी (ओटीए) के विजय ऑडिटोरियम में अवॉर्ड सेरेमनी समारोह का आयोजन किया गया। इस अवॉर्ड सेरिमनी समारोह में एक साल प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जेंटलमैन कैडेट्स को पुरस्कृत किया गया। ओटीए में 21वीं पासिंग आउट परेड 11 जून को आयोजित होने वाली है।

इस पासिंग आउट परेड में 64 जेंटलमैन कैडेट्स भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जेंटलमैन कैडेट्स को ओटीए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल पीएस मन्हास के द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं ऑफिसर्स प्रशिक्षण अकादमी में 21वीं पासिंग आउट परेड 11 जून को आयोजित है। इस भव्य पासिंग आउट परेड समारोह के मुख्य आकर्षण पुरस्कार वितरण समारोह, वार मेमोरियल सर्विस, मल्टी एक्टिविटी डिस्पले ,परेड एवं पिपिंग सेरेमनी है।

मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले के तहत कई आकर्षक कार्यक्रम जिसमें जिम्नास्टिक्स, पीटी डिस्प्ले, डॉग शो, घुड़सवारी, कलाबाजी माइक्रोलाइट फ्लाइंग, डिस्प्ले, बैंड डिस्प्ले एवं आतिशबाजी कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी। इस मौके पर ओटीए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल पी.एस मन्हास ने कहा कि इस बार की होने वाली पासिंग आउट परेड में कुल 64 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट होंगे। जो भारतीय सैन्य संस्थानों में स्पेशल ट्रेनिंग के लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसमें 5 दूसरे देशों के कैडेट्स एवं बिहार के 5 जैंटलमैन कैडेट शामिल है। जो पास आउट होंगे।

गया ओटीए में प्रशिक्षण देकर जेंटलमैन कैडेट्स को एक बेहतर अधिकारी बनाया जाता है। यहां से पास आउट होने वाले कैडेट्स अपने चॉइस के अनुसार देश के सिकंदराबाद, मऊ और पुणे जैसे बड़े सैन्य संस्थानों में प्रशिक्षण के लिए जाएंगे और देश के बड़े सैन्य अधिकारी बनेंगे। इसके लिए यहां बेहतर तरीके से प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने कहा कि स्पेशल सर्विस कमिशन एवं टेक्निकल एंट्री स्कीम के तहत ये जेंटलमैन कैडेट्स विशेष प्रशिक्षण के लिए देश के विभिन्न संस्थानों में जाएंगे।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Share This Article