सासाराम जिले के डेहरी डालमियानगर स्थित झंडा चौक मैदान में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के द्वारा वंचित शोषित जागरण रैली का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर सहित अन्य नेता उपस्थित रहे। सभा को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बिहार में वंचित और शोषितों का अभी तक समुचित विकास नहीं हो पाया है। बिहार में लालू और नीतीश की सरकार ने दलित वंचित और शोषितों को सिर्फ अपना वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है। यही कारण है कि इन सभी का अभी तक विकास नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश की तरह बिहार में भी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी इन सभी के हक और हुक़ूक़ की लड़ाई को लड़कर उनका संपूर्ण विकास करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने समाज के सभी लोगों से शिक्षित और संगठित रहने का आग्रह किया। कहा कि बिहार में पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार रैलियाँ की जा रही है ताकि बिहार में होने वाले आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी मजबूती से चुनाव लड़कर लोकसभा और विधानसभा में अपने समाज के लोगो को पहुँचा सके। जब तक सदन में हमारे लोग नहीं रहेंगे तब तक हमें अपनी भागीदारी नहीं मिल सकती है।
उन्होंने कहा कि जब हमारे लोग सदन में रहेंगे तभी वंचित और शोषितों के विकास के लिए प्रयास होगा। जैसे उत्तर प्रदेश में लड़ाई लड़कर बिजली बिल में संशोधन करते हुए गरीबों को इसका लाभ दिया गया है उसी तरह से बिहार में भी गरीबों को नि:शुल्क बिजली दिलाने का काम पार्टी करेगी। इसके अलावा भूमिहीनों को पांच-पांच डिसमिल जमीन उपलब्ध कराकर उनके पक्के मकान का निर्माण करायेगी। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी पूरे देश में स्वास्थ्य और शिक्षा में समानता का अधिकार लागू करने का हर संभव प्रयास कर रही है ताकि गरीबों को नि:शुल्क शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा का लाभ मिल सके।