भागलपुर में ओवरलोडिंग या इलीगल माइनिंग का व्यवसाय करने वाले जल्द सचेत हो जाए वरना पुलिस प्रशासन ने इस पर नकेल कसने के लिए कई टीम बना रखी है।
हालांकि ओवरलोडिंग को लेकर आए दिन ट्रक व ट्रैक्टर में लदे गिट्टी बालू को पुलिस वाहन के साथ जप्त कर रही है फिर भी अपराधिक तत्वों के लोग बाज नहीं आ रहे हैं उस पर नकेल कसने के लिए एसएसपी ने कई विशेष टीम बनाई है अब वैसे लोग जल्द नपेंगे और उन्हें सजा भी दी जाएगी वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि धर्म कांटा पर जब नपाई हो तो उचित नपाई हो और रसीद जो काटा जाता है वह सही काटा जाए वरना धर्म कांटा वालों पर भी कार्रवाई होगी और ओवरलोड करने वाले और अवैध माइनिंग करने वालों को पकड़े जाने पर वाहन जप्त करने के साथ-साथ उनको सजा भी मिलेगी।