ओवरलोडेड बालू लदे 28 ट्रक जब्त खिलाफ चला अभियान, परिवहन और खनन विभाग को मिलेगा लगभग 80 लाख रुपए का राजस्व।

Patna Desk

 

कैमूर जिले के कुदरा मोहनिया और दुर्गावती थाना क्षेत्र से एनएच गुजरी है। इस पर बालू के इंट्री माफिया ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों को यूपी में पहुंचाते हैं। जिसके कारण ओवरलोडिंग से एक तरफ जहां सड़क खराब होती है। वहीं दूसरी तरफ सरकार को राजस्व की क्षति होती है इसी क्रम में कैमूर जिले के विभिन्न रास्ते से होकर गुजरने वाले बालू लदे ओवरलोडेड और अवैध बालू लदे वाहनों के खिलाफ संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया। यह अभियान परिवहन खनन और पुलिस की संयुक्त टीमों ने चलाया। चलाये गए अभियान में 20 बालू लदे ओवरलोड ट्रक को जब्त किया गया। जब तक किए गए ओवरलोडिंग बालू लदे 20 ट्रकों से खनन और परिवहन विभाग को लगभग 80 लाख रुपए का राजस्व आयेगा। बता दें कि कैमूर जिले के एनएच पर बालू लदे ओवरलोड ट्रकों का परिचालन जारी है। जिसको लेकर विभाग छापेमारी करता है तो सरकार को अच्छे राजस्व आते हैं। नहीं तो इंट्री माफिया और दलाल इन ओवरलोडेड वाहनों को प्रशासन की नजरों से बचाकर ले जाने में कामयाब होते हैं। जिससे सरकार को प्रतिदिन करोड़ों रुपए राजस्व का नुकसान होता है। रविवार को चलाए गए अभियान के बाद अवैध तरीके से बालू लदे ट्रकों को पार कराने वाले माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

इस संबंध में पूछे जाने पर कैमूर एमवीआई दिव्य प्रकाश ने बताया की कैमूर जिले में संयुक्त रूप से परिवहन विभाग, खनन विभाग और पुलिस के द्वारा उक्त अभियान चलाया गया। चलाये गए अभियान में 20 बालू लदे ओवरलोड ट्रकों को जप्त किया गया है। जब्त किए गए इन ट्रकों से सरकार को 80 लाख रुपए का राजस्व आएगा।

Share This Article