NEWSPR डेस्क। सरकारी योजनाओं एवं विकास से महरूम एक गाँव आजाद बिगहा में सर्वांगीण विकास के लिए औरंगाबाद की स्वयं सेवी संस्था पथ प्रदर्शक ने गोद लिया है। कुटुम्बा प्रखण्ड के जगदीशपुर पंचायत अंतर्गत आजाद बिगहा विकास के नाम कोसों दूर है।
बंमेन्द्र ने बताया कि लगभग बीस वर्षों से चकुआ मौजा में सरकारी भूखण्ड पर दलित-महादलित परिवार खपड़ैल एवं फुस झोपड़ी का आश्रय बना कर आजाद बिगहा में लोग रह रहे हैं। कुछ को सरकार की ओर से जमीन भी उपलब्ध कराया गया है जिसका रशीद भी कट रहा है। आजाद बिगहा में रह रहे तीस से पैंतीस परिवार में लगभग सभी का आधार कार्ड बना हुआ है और लगभग 85 वोटर भी हैं जो अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं। परन्तु दुर्भाग्य एवं दुःख की बात यह है कि इस गाँव मे विकास के नाम पर एक भी सरकारी ईंट नही लगा है।
न सड़क है और न ही गली नली बना हुआ है।अभी तक गाँव में एक शौचालय भी नहीं है और न ही किसी का इंदिरा आवास है।न नल जल योजना है और न ही इन गरीब परिवार के बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र।बहुत पहले का लगा हुआ एक सरकारी हैंडपंप है और कुछ लोग खुद से ही अपने घरों में हैंडपंप लगाए हुए हैं।पंचायत चुनाव हो या विधानसभा चुनाव,जनप्रतिनिधियों द्वारा विकास का दावा कर सिर्फ वोट मांगा जाता है और चुनाव जीतने के बाद फिर नजर नहीं आते।
इन भूमिहीन परिवार के सदस्य मजदूरी कर अपना जीवन निर्वाह करते हैं।बमेन्द्र ने कहा कि विकास से वंचित आजाद बिगहा के सर्वांगीण विकास के लिए हमारी संस्था द्वारा इस को गोद लिया गया है।प्रखण्ड प्रशासन एवं जिला प्रशासन से मिलकर गाँव एवं ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का हमारी संस्था द्वारा प्रयास किया जाएगा।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट