औरंगाबाद पहुंचा नेवी जवान का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिये ग्रामीणों की लगी भीड़, नम आंखों से लोगों ने दी विदाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गुजरात के पोरबंदर में सड़क हादसे में एक नेवी जवान की मौत हो गई। वो बिहार के औरंगाबाद जिले के रहनेवाले था। रफीगंज प्रखंड में कोटवारा पंचायत के गोठानी उनका पैतृक गांव है। जवान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाया गया। पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही अंतिम दर्शन के लिये ग्रामीणों की भीड़ लग गई। परिजनों की चीख पुकार से ग्रामीणों के साथ साथ पार्थिव शरीर को लेकर पहुंचे नेवी के जवानों की आंखें भी नम हो गई। मातमी माहौल में राज दीपक का अंतिम संस्कार छोटे भाई भानु प्रताप सिंह ने मुखाग्नि देकर की। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने उसे अंतिम विदाई दी।

पार्थिव शरीर को लेकर आए जवानों ने बताया कि राज बुधवार की शाम ड्यूटी से अपने आईएनएएफ 314 नवल एयर इनक्लेव एयर पोर्ट रोड यूनिट अपने एक दोस्त के साथ जा रहा था। इसी दौरान यूनिट आने के क्रम में एक ट्रक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह और उसका मित्र घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा दोनो को घायल अवस्था में पास के ही एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। मगर हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए राज को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था।

Share This Article