औरंगाबाद में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में NLR India foundation एवं बिहार विकलांग अधिकार मंच के संयुक्त तत्वाधान में महारैली का आयोजन किया गया जिसमें 530 दिव्यांगजनों ने भाग लिया। रेली की शुरुआत गेट स्कूल के मैदान से चलकर जिला समाहरणालय तक गया।जिला पदाधिकारी के समक्ष ज्ञापन सोपा गया।ज्ञापन में मुख मांगे निम्न थे।
1, 21 प्रकार के दिव्यांगजनों को दिव्यंकताप्रमाण पत्र जिला से निर्गत हो।
2, जिला अस्तर से प्रखंड स्तर तक विस सूत्री कमीटी में एक दिव्यांग प्रतिनिधि को रखा जाए।
3, गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम में 5% की आरक्षण दिया जाए।
रैली के अंत में गेट स्कूल के मैदान में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग अमृतओझा जी ने संबोधित किया और उन्होंने अस्वस्थ किया कि आपकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का मैं कार्य करूंगा।
इस रैली में एनएलआर इंडिया फाउंडेशन के संयोजक अक्षय प्रजापति एवं बिहार विकलांग अधिकार मंच के अध्यक्ष सुखराम सिंह इसके अलावे हर प्रखंड के नेता एवं जिलेभर के दिव्यांग जनों ने भाग लिया।