औरंगाबाद में इंटर की परीक्षा देने जाने के दौरान बाइक से गिरी परिक्षार्थी, एग्जाम के बीच ही हालत हुई खराब, पहुंची अस्पताल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में परीक्षा देने जाने के दौरान ठोकर पर बाइक उछलने से एक इंटरमीडिएट की परीक्षार्थी असंतुलित होकर गिर गई। जिसके कारण वह जख्मी हो गई, उसके बाद भी वह परीक्षा देने पहुंची। 20 मिनट परीक्षा देने के बाद उसकी हालत खराब होने लगी और चक्कर आने लगा। जिसके बाद वह बेहोश हो गई। जिसके बाद केन्द्राधीक्षक द्वारा एंबुलेंस बुलवाकर आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां परीक्षार्थी का इलाज चल रहा है।

यह घटना देव थाना क्षेत्र के खखड़ा गांव की है। जख्मी परीक्षार्थी ज्योति कुमार अंबा थाना क्षेत्र के जीवा बिगहा गांव निवासी धनंजय प्रसाद गुप्ता की बेटी है। वह अपने चचेरा भाई के साथ गांव से परीक्षा देने जा रही थी। देर न हो जाए इसलिए उसका भाई तेजी से बाइक चला रहा था। जैसे ही दोनों खखड़ा के पास पहुंचे तभी ठोकर पर बाइक उछल गई। जिसके कारण असंतुलित होकर परीक्षार्थी नीचे गिर गई। जिसके कारण उसके सर में चोट आ गई, लेकिन फिर भी वह परीक्षा देने पहुंची। जहां उसकी हालत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजवाया गया। हालांकि परीक्षार्थी कि स्थिति ठीक है।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article